Apr 30, 2025
बाल विवाह रोकने का अभियान: अक्षय तृतीया पर अपराजिता नारी संघ ने ली शपथ, बच्चों की मुस्कान बचाने का किया संकल्प
बाल विवाह रोकने का अभियान: अक्षय तृतीया पर अपराजिता नारी संघ ने ली शपथ, बच्चों की मुस्कान बचाने का किया संकल्प |
कैसरगंज/बहराइच के कैसरगंज में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह के खिलाफ बड़ा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अपराजिता सामाजिक समिति की निदेशक किरण बैस के नेतृत्व में यह अभियान विभिन्न नारी संघों में आयोजित किया गया।बचपन को अक्षय बनाएं – बाल विवाह रोकने का साझा संकल्प' के नारे के साथ नारी संघ की बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली। अभियान का मुख्य उद्देश्य अक्षय तृतीया पर एक भी बाल विवाह को रोकना था।निदेशक किरण बैस ने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि बच्चों की मुस्कान बचाने का अवसर है। कार्यक्रम समन्वयक अर्पिता सिंह बीआरपी जितेंद्र और नारी संघ पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता रैलियां, शपथ कार्यक्रम और संवाद गतिविधियां आयोजित कीं।अपराजिता सामाजिक समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी किसी बच्चे की शादी की जानकारी मिले, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1098 या 112 या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
गोंडा की बेटी उन्नति सिंह ने रचा इतिहास, यूपी बोर्ड 2025 में जिला मैरिट में हासिल किया शीर्ष स्थान
करनैलगंज /गोण्डा- जिले की प्रतिभाशाली छात्रा उन्नति सिंह ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराते हुए 500 में 448 अंक हासिल कर जिला मैरिट में स्थान बनाया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक, गोंडा द्वारा एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री चित्र गुप्त इण्टर कॉलेज के प्रांगण में उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया।
सम्मान समारोह में दर्जनों छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्नति की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उन्नति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता जिले के अन्य छात्रों के लिए एक मिसाल है।
श्रीचित्र गुप्त इण्टर कॉलेज के प्राचार्य जी. के. श्रीवास्तव ने गर्व के साथ बताया, "उन्नति ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उसने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि जिले भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्नति की यह उपलब्धि विद्यालय के अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं और सहपाठियों ने उन्नति की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्नति के चेहरे पर सम्मान प्राप्त करने की खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के सहयोगी माहौल को दिया।
उन्नति की इस उपलब्धि ने गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। जिले भर में उन्नति की इस उपलब्धि की चर्चा हो रही है, और लोग उनकी मेहनत और प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं।
यह समारोह न केवल उन्नति की उपलब्धि का उत्सव था, बल्कि शिक्षा के महत्व और मेहनत के फल को दर्शाने वाला एक प्रेरणादायक अवसर भी रहा। उन्नति की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
पहलगाम हमले पर इकरा हसन का पीएम को पत्र
लखनऊ - शामली , कैराना सांसद इकरा हसन ने पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहलगाम की घटना पर खास पार्लियामेंट सेशन बुलाने की मांग उठाई है। लिखे गए पत्र में राष्ट्रीय एकता व देशवासियों की सुरक्षा पर मंथन की मांग की है। बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटको की आतंकवादियों ने निर्मम हत्या कर दी थी।
घर बैठे हो रही है गेहूं की खरीद,मोबाइल पर्चेज प्रणाली बनी किसानों के लिए वरदान
अब तक 57,132 कुंतल गेहूं की खरीद, 60 प्रतिशत मोबाइल पर्चेज प्रणाली के माध्यम से
लागत घटने से बढ़ा किसानों का मुनाफा, 48 घंटे में किसानों के बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित
गोण्डा - इस वर्ष गेहूं खरीद व्यवस्था में एक ऐतिहासिक बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने "मोबाइल पर्चेज प्रणाली" की शुरुआत की है, जो जनपद गोंडा में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। इस व्यवस्था के तहत अब किसानों को गेहूं बेचने के लिए क्रय केंद्र तक आने की आवश्यकता नहीं है—सरकारी एजेंसियां किसानों के घर पहुंचकर गेहूं की खरीद कर रही हैं। जनपद में इस नवाचार को किसानों की ओर से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। अभी तक जनपद में कुल 57,132 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसमें से 60 प्रतिशत खरीद मोबाइल पर्चेज प्रणाली के माध्यम से की गई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी स्वयं किसानों के घर जाकर गेहूं की तौल कर रहे हैं और पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया भी वहीं पूरी की जा रही है। मोबाइल पर्चेज प्रणाली के अंतर्गत भुगतान सत्यापन-मुक्त है, और अधिकतम 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित कर दी जाती है।
जनपद में कुल 113 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, किंतु मोबाइल पर्चेज व्यवस्था के चलते किसानों की केंद्रों पर निर्भरता कम हुई है और उन्हें लंबी कतारों, परिवहन लागत एवं समय की बर्बादी से मुक्ति मिली है।
यह गेहूं खरीदी अभियान 15 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा, जिससे शेष किसानों को भी इस सुविधा का लाभ लेने का पर्याप्त अवसर मिल सकेगा।जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा, “हमारे लिए हर किसान का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। शासन की इस पहल से अब किसानों को लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। हम उनके दरवाजे तक पहुंचकर गेहूं की खरीद कर रहे हैं, जिससे उन्हें न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि उन्हें पारदर्शिता और शीघ्र भुगतान की सुविधा भी मिल रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि 15 जून तक इस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।”
गो तस्करी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
नलकूप खण्ड द्वारा 62 तालाबों एवं पोखरों में भरा गया पानी
नलकूप खण्ड द्वारा 62 तालाबों एवं पोखरों में भरा गया पानी
बहराइच । अधि.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच एवं नानपारा ने बताया कि गर्मी व हीटवेव के दौरान आमजन, पशु-पक्षियों एवं अन्य जीवों किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत प्रदेश मुख्यालय से खण्ड बहराइच एवं नानपारा को 31 मई 2025 तक 131 अदद तालाबों एवं पोखरों को भरने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अधि.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच ने बताया कि वर्तमान समय तक 62 अदद तालाबों एवं पोखरों को भरा जा चुका है। शेष को भरे जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
पशुओं व पक्षियों को गर्मी व हीटवेव से सुरक्षा के लिए एडवाईज़री जारी
हीटवेव से प्रभावित पशुओं को तत्काल निकटवर्ती पशु चिकित्सक को दिखाएं
बहराइच । वर्तमान समय में गर्मी एवं हीट वेव में वृद्धि के मद्देनज़र तापमान में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गर्मी व हीटवेव प्रबंधन हेतु पशुपालकों के लिए एडवाईज़री जारी की गई है। उन्होंने बताया कि गर्म हवाओं व लू के दुष्प्रभाव से पशु का स्वास्थ्य व दुग्ध उत्पादन प्रभावित होता है तथा उचित देख रेख न होने पर पशुओं की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि हमारे परिवेश में पशुपालन जीविका का महत्वपूर्ण साधन है, पशुओं की मृत्यु होने पर पशुपालक को आर्थिक क्षति होती है। सीवीओ ने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं एवं पक्षियों को गर्म हवा व लू के प्रभाव से बचाने के लिये सीधे धूप वाले स्थान में न रखें तथा पशुओं को प्रातः एवं सायं काल में ही चरायी के लिए भेजंे। पशुओं को ऊपर से ढके हुए (छप्पर/टीन शेड) स्थानों में रखें तथा यह विशेष ध्यान रखें कि रोशनदान, दरवाजों एवं खिड़कियों को टाट/बोरे से ढक दें, जिससे सीधी हवा का झोंका पशुओं तक न पहुँच सके तथा टाट/बोरे पर पानी का छिड़काव करते रहें। पशुओं को छाया में बांधें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी/तरल पदार्थ पिलाएं। सीवीओ ने बताया कि कन्सट्रेट संतुलित आहार पशुओं को खिलायें तथा खली, दाना, चोकर की मात्रा को बढ़ा दें, साथ ही नमक एवं गुड़ का भी प्रयोग करें तथा धूप में ज्यादा देर तक रखे हुए गरम पानी पशुओं को न पिलायें, स्वच्छ ताजा पानी हैण्डपम्प या कुओं से ही पिलायें। उन्होंने बताया कि पोखरों का पानी कदापि पशुओं को न पिलायंे। पशु बाड़े में गोबर एवं मूत्र निकास की उचित व्यवस्था करें। विशेष तौर पर पूर्वान्ह 10ः00 से अपरान्ह 04ः00 बजे के बीच सूर्य के ताप से पशुओं को बचायंे, उन्हें खुले स्थान पर धूप में न खड़ा करें। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को रेडियो/टीवी पर सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।सीवीओ ने बताया कि लू से प्रभावित पशु के शरीर में ज्यादा गर्मी, बुखार के लक्षण होने पर तत्काल निकटवर्ती पशु चिकित्सक को दिखायें और उनसे प्राप्त परामर्श का पूर्ण रूपेण पालन करें। पशुओं को दिन में एक बार अवश्य स्नान कराएं। सक्षम पशुपालक पशुशाला में स्प्रिंकलर के द्वारा जल का छिड़काव करें एवं पंखों का उपयोग करें, तभी उत्पादन प्राप्त किया जा सकेगा। मुर्गीशाला में पर्याप्त मात्रा में जल एवं राशन की मात्रा रखें। पशु पक्षी को लू लगने पर यदि तेज बुखार एवं अन्य लक्षण दिख रहा हो तो तत्काल जल पिलायें तथा निकटवर्ती पशु चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने आमजन को सुझाव दिया है कि घर के बाहर छायादार स्थानों पर भी पानी भरकर रख दें, जिससे कि अन्य पशु पक्षी भी पानी पी सकें।
ढाबा मालिक ने युवक को पीटा
अवैध खनन पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, खनन माफियाओं में हड़कंप
गोण्डा - अवैध खनन पर प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है, आज रात्रि में खोड़ारे थानाक्षेत्र में अवैध खनन पर छापेमारी करते हुए प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। बीती रात 3 करीब बजे हुई छापेमारी में दो ट्रैक्टर लोडर और एक ट्रॉली पकड़ी गई। यह वाहन अवैध मिट्टी के अवैध खनन में लिप्त पाए गए । खनन विभाग ने दोनों ट्रैक्टरों को थाने के सुपुर्द कर दिया है।
पहलगाम हमले के बाद मोदी कैबिनेट की जरूरी बैठक आज
शराब की दुकान खुलने से विरोध
लखनऊ - सहादतगंज के समराही चौकी के पास शराब ठेके खुलने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है, शराब ठेके के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए।
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी विवेक सिंह शिशु का आकस्मिक निधन!
करनैलगंज/गोण्डा - मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी और एलआईसी एजेंट विवेक सिंह उर्फ शिशु उम्र करीब 53 वर्ष भैया का आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन की खबर से स्टेशन रोड स्थित आवास पर लोगों का तांता लग गया । विवेक सिंह गोण्डा के पुलिस अधीक्षक रहे तथा नगर में उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय की स्थापना करने वाले स्व.अवध नारायण सिंह (आईपीएस) के रिश्ते में नाती लगते थे । मिली जानकारी के मुताबिक विवेक सिंह का आज भोर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। क्षेत्र में विद्वान लोगों में से एक तथा शांत स्वभाव के धनी विवेक सिंह का कभी किसी से विवाद नहीं होता था, समाज में सज्जनता के रूप में उनकी अलग छवि थी। विवेक सिंह के केवल एक सुपुत्र है। उनके आकस्मिक निधन की सूचना पर मनोज कुमार सिंह,बबलू, सुरेश कुमार वर्मा,योगेंद्र सिंह प्रधान पाल्हापुर, दिनेश सिंह सहित तमाम लोगों उनके आवास पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार कटराघाट स्थित सरयू तट पर 12 बजे होगा।
Apr 29, 2025
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
नीलेश धर्मकांटा कैसरगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तहसील कैसरगंज में एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया
बहराइच /कैसरगंज -नीलेश धर्मकांटा कैसरगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तहसील कैसरगंज की एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील प्रभारी मनीष कुमार मौर्य ने की एवं संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जरवल के अध्यक्ष आसिफ अली ने की । जिला नेतृत्व के आदेश के क्रम में आयोजित की गई बैठक में 01 मई के ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैसरगंज के उपाध्यक्ष कृपा शंकर दूबे ने विकास खंड फखरपुर, कैसरगंज एंव जरवल के पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम में आने को कहा जिस पर सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी पूरी ताकत से प्रयास करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फखरपुर के संयुक्त मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि हम लोग व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षकों को लेकर बहराइच पहुंचेंगे। न्याय पंचायत प्रभारी द्वारा शिक्षकों से संपर्क कर धरने की जानकारी दे दी गई है फखरपुर से सैकड़ों शिक्षक धरने में प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक जरवल के अधयक्ष आसिफ अली जी ने कहा की धरने को लेकर शिक्षकों में बहुत उत्साह है। शिक्षकों से लगातार संपर्क चल रहा है बहुत बडी संख्या में बहराइच पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। कैसरगंज के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने बताया कि व्यक्तिगत एंव सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शिक्षक साथियों से संपर्क चालू है ऐतिहासिक भीड होने की संभावना है जिससे हमारी बातें सरकार तक पहुचें ।बैठक में फखरपुर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, मंत्री तनवीर आलम, संगठन मंत्री यतींद्र राजपूत, संगठन मंत्री विरेंद्र कुमार निषाद, कैसरगंज से मंत्री महेंद्र पाल सिंह, संयुक्त मंत्री पंकज कुमार मिश्र, सौरभ मिश्रा, हरवीर सिंह, सुनील कुमार सोनी, जरवल से मंत्री विनय सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश सरोज, उपाध्यक्ष अब्दुल मोमिन, संगठन मंत्री मेंहदी हसन, संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, बृजेश पाठक, संजय कुमार वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में पहलगाम की घटना में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
फर्जी मुकदमे में फंसाने और धमकाने का आरोप, पीड़ितों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
फर्जी मुकदमे में फंसाने और धमकाने का आरोप, पीड़ितों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
बहराइच (29 अप्रैल 2025): थाना फखरपुर क्षेत्र के कोटवल कला गांव के दो ग्रामीणों ने थाने के एक हेड कांस्टेबल और तीन अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पीड़ितों संजय चौहान और जनवीर ने आरोप लगाया है कि दरोगा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा व उनके साथ आए तीन अज्ञात लोग उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर थाना फखरपुर ले गए, जहां उनसे दस हजार रुपये की मांग की गई।जब पीड़ितों ने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और मारपीट करने की धमकी दी गई। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें धमकाया गया कि "अगर गाँव में शांति चाहते हो तो ऐसा बयान मत देना, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।"घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों और प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है।पीड़ितों का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी और उनके साथी सरकार व प्रशासन की छवि को धूमिल कर रहे हैं और अगर समय रहते कार्रवाई न हुई तो पूरा परिवार गंभीर संकट में आ सकता है।पीड़ितों ने आरोपित पुलिसकर्मी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हुए यह ज्ञापन मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा है।
सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
लखनऊ - महोबा के एनएच खन्ना थानाक्षेत्र में सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूर्व भाजपा विधायक, प्रमुख सहित 5 लोगों को हुई जेल
लखनऊ - बस्ती पूर्व भाजपा विधायक संजय जायसवाल समेत 5 लोगों को जेल भेज दिया गया। मामला बीते साल 2003 में मतपत्र लूटने से जुड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि आरोपियों पर 2003 के एमएलसी चुनाव की मतगणना में मतपत्र की लूट का आरोप लगा था। मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेश सिंह, पूर्व MLA आदित्य विक्रम समेत 5 लोगों को जेल भेजा गया। लोवर कोर्ट की सजा को MP-MLA कोर्ट ने बरकरार रखा है। बताया जा रहा है कि आदित्य विक्रम सिंह इलाज के लिए रूधौली में थे। मुकदमे में कंचना सिंह और बृज भूषण की पहले ही मौत हो चुकी है।
🗳️
सांसद निधि में दे दी गलत जानकारी
वित्तीय लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता की परिनिन्दा, जिलाधिकारी ने जताई कड़ी आपत्ति
सांसद निधि योजना में लापरवाही, दो बार भेजे गए भ्रामक उपभोग प्रमाणपत्र
गोण्डा : जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता जे०बी० सिंह के विरुद्ध वित्तीय प्रकरण में की गई गंभीर असावधानी एवं लापरवाही के दृष्टिगत मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के अंतर्गत परिनिन्दा की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में माननीय सांसद कैसरगंज द्वारा अनुमोदित तीन परियोजनाओं के सापेक्ष अवमुक्त प्रथम किश्त रूपये 28.227 लाख के उपभोग प्रमाणपत्र एवं द्वितीय किश्त की मांग से सम्बंधित पत्राचार में अधिशासी अभियन्ता द्वारा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को प्रेषित उपयोगिता प्रमाणपत्रों में धनराशि का अंकन त्रुटिपूर्ण पाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा के माध्यम से प्रस्तुत अभिलेखों के परीक्षण उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि अधिशासी अभियन्ता द्वारा दिनांक 4 फरवरी एवं 4 अप्रैल 2025 को प्रेषित दो अलग-अलग पत्रों में परियोजना "कलहंसनपुरवा मसौलिया परसपुर में शंकर के खेत से रिंकू के खेत तक 250 मीटर लम्बाई में इंटरलॉकिंग कार्य" की धनराशि क्रमशः रूपये 8.154 लाख एवं 13.69 लाख दर्शायी गई, जबकि वास्तविकता में उक्त परियोजना हेतु मात्र रूपये 7.786 लाख की धनराशि ही प्रथम किश्त के रूप में निर्गत की गई थी।
एक ही प्रकरण में दो बार इस प्रकार की त्रुटिपूर्ण एवं भ्रामक सूचनाएं प्रदान किया जाना प्रशासनिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाला तथा अत्यन्त गंभीर वित्तीय लापरवाही का द्योतक माना गया है। परिणामस्वरूप द्वितीय किश्त की धनराशि निर्गत करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ, जिससे विकास कार्यों की प्रगति प्रभावित हुई।
जिलाधिकारी ने इस गंभीर प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियन्ता की कार्यप्रणाली को नितान्त खेदजनक एवं अस्वीकार्य बताते हुए मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के अंतर्गत "परिनिन्दा" की कार्रवाई की है।
इस संदर्भ में प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा एवं अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गोण्डा वृत्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
ई-रिक्शा सहित अपंजीकृत वाहनों पर शिकंजा, अब तक 34 वाहनों पर कार्रवाई
पीटीओ शैलेंद्र तिवारी और उनकी टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
एचएसआरपी अनिवार्यता पर सख्ती, 489 वाहनों के खिलाफ हो चुकी कार्रवाई
फिटनेस, पंजीकरण और प्लेट – परिवहन विभाग का व्यापक प्रवर्तन अभियान जारी
गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद में बिना एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) व अपंजीकृत वाहनों के विरुद्ध सघन प्रवर्तन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में यात्री कर अधिकारी श्री शैलेंद्र तिवारी एवं उनकी टीम ने आज जनपद के विभिन्न स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया और 12 ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालान व निरुद्ध करने की कार्रवाई की, जो बिना मानक पंजीयन प्लेट या पंजीकरण के पाए गए।
इससे पहले वर्ष 2024-25 में अब तक 489 वाहनों के विरुद्ध बिना एचएसआरपी अथवा अधोमानक पंजीयन प्लेट के कारण चालान/निरुद्ध करने की कार्यवाही की जा चुकी है। साथ ही 61 ऐसे वाहन, जो बिना पंजीयन अथवा बिना पंजीयन प्लेट के संचालित हो रहे थे, उनके विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा ई-रिक्शा को लेकर दिए गए विशेष निर्देशों के क्रम में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक कुल 34 अपंजीकृत ई-रिक्शाओं के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई है, जिनमें आज की कार्रवाई के 12 वाहन भी सम्मिलित हैं।
परिवहन विभाग, गोण्डा द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि फिटनेस प्रमाणन जैसे विभागीय कार्य केवल उन्हीं वाहनों का किया जा रहा है जिनमें एचएसआरपी प्लेट लगी हो, और पिछले वित्तीय वर्ष में 3895 वाहनों का फिटनेस इसी शर्त पर किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा जनपद में मानक युक्त और पंजीकृत वाहनों की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु यह प्रवर्तन अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे समय से एचएसआरपी लगवाएं और नियमों का अनुपालन कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
विधायक वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों को करेंगे जागरूक
विधायक की गाड़ी से घायल हुआ मासूम
दर्दनाक हादसा, पति पत्नी की मौत, कार केउड़े परखच्चे
लखनऊ - झांसी के मोठ थानाक्षेत्र अंतर्गत अटरिया गांव के पास हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक दंपत्ति किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर वापस से लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने दूसरी तरफ से आकर टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी तेज हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और पति- पत्नी वाहन में अंदर फंस गए। दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने बरपाया कहर
Apr 28, 2025
4 हस्तियों को मिला पद्म श्री पुरस्कार
लखनऊ - 4 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान से नवाजे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक बधाई दी। शिक्षक डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को 'पद्म श्री' पुरस्कार मिला, लेखक हृदय नारायण दीक्षित को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार दिया गया, शिक्षा जगत के प्रकाश स्तंभ गणेश्वर शास्त्री को 'पद्म श्री मिला तो वहीं प्रख्यात पैरा एथलेटिक्स कोच डॉ. सत्यपाल सिंह को भी 'पद्म श्री'से सम्मानित किया गया।
आधी रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पिटाई
लखनऊ - बरेली के फरीदपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत भगवंतापुर गांव में प्रेमिका से मिलने आधी रात पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हो गया। इस दौरान बचाव में प्रेमिका की भी ग्रामीणों ने पिटाई कर दी
सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित 04 मदरसों को किया गया सीज़
सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित 04 मदरसों को किया गया सीज़
बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा के 10 कि.मी. के अन्दर संचालित अनाधिकृत मदरसों की सघन जांच/सत्यापन के दौरान 04 मदरसों को सीज़ करने की कार्यवाही की गई। जांच के दौरान निजी मकान में बिना किसी कागजात व मानक के अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर थाना रूपईडीहा अन्तर्गत मदरसा अलजामी अतल गौसिया मिस्बाहुल उलूम-बाबागंज, मदरसा अरबिया इस्लामिया बदरूल उलूम-बाबागंज, मदरसा दारूल उलूम गुलशने सैय्यद महबूब अशरफ-मिहीपुरवा दा. रंजीतबोझा तथा मदरसा इस्लामिया कासिमुल उलूम नई बस्ती, कस्बा रूपईडीहा को सीज़ करने की कार्यवाही की गई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा ओपन बोर्डर है, जहां से एक दूसरे देश में लोगों का बिना वीजा पासपोर्ट के आवागमन होता रहता है। ऐसे संवेदनशील बॉर्डर एरिया में बिना मान्यता और बिना नियम कानून व मानक के संचालित हो रहे ऐसे मदरसे सुरक्षा के दृष्टि से भी बहुत संवेदनशील हो जाते हैं। सीमा की संवेदनशीलता और सुरक्षा के महत्व को देखते हुए बफर जोन से 10 कि.मी. रेंज में अनाधिकृत रूप से संचालित मदरसों को सीज करने सम्बन्धी कार्यवाही के अन्तर्गत 04 मदरसों को सीज़ किया गया है।
जानलेवा हमला करने के 02 आरोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा - बीते 27 अप्रैल को पायल सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह नि0 दत्तनगर विसेन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों द्वारा आपसी विवाद के चलते जानलेवा हमला करते हुए मारा-पीटा गया है। वादिनी की लिखित तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 28.04.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त अभिषेक उर्फ शुभम को दत्तनगर विसेन प्राइमरी विद्यालय के पास से व अभियुक्ता गीता सिंह को इमरती विसेन रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीआरसी पर हुई आयोजित
प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीआरसी पर हुई आयोजित
• छात्र उपस्थिति बढ़ाने , टैबलेट्स का उपयोग एवं यू - डायस प्लस पर चर्चा
फखरपुर, बहराइच। नए शैक्षणिक सत्र में ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में बीईओ राकेश कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विद्यालय स्तर के विभिन्न बिंदुओं की बीईओ ने समीक्षा किया। नवीन नामांकन के साथ ही छात्र उपस्थिति को बढ़ाने, कक्षा शिक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास और सरकारी टैबलेट्स का उपयोग, यू - डायस पोर्टल पर डाटा इंट्री करके अपार आईडी बनाना, अध्यापन कार्य के दौरान संदर्शिकाओं का प्रयोग, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन आदि को लेकर चर्चा करते हुए विद्यालयवार समीक्षा करके बीईओ द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। नोडल शिक्षक संकुल अरुण कुमार अवस्थी ने यू डायस पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2023 के सापेक्ष 2024 के नामांकन में परिलक्षित हो रहे गैप और यू - डायस के ड्रॉप बॉक्स में दिख रहे छात्रों के बारे में लाइव डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए प्रस्तुतीकरण दिया। प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार मिश्र, साकेत भूषण तिवारी, बालकृष्ण मिश्र, वर्षा तिवारी, रेनू मिश्रा, प्रदीप तिवारी, संतोष कुमार सिंह,अखिलेश मौर्य, ओम नारायण आदि बैठक में उपस्थित रहे।
टेम्पो का फटा टायर
25 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के बाद गला काटकर निर्मम हत्या
योगी सरकार का अवैध कब्जों पर बड़ा एक्शन
लखनऊ - योगी सरकार का बड़ा एक्शन सामने आया है,नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों को ढहा दिया गया है। सैकड़ों अवैध निर्माण ढहाए गए हैं, सीमा क्षेत्र के 10-15 KM दायरे में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यह बड़ी कार्रवाई हुई है। अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई हुई जिसमें बहराइच में 89 ,श्रावस्ती में 17 अवैध मदरसों के अलावा 119 अवैध कब्जे ढहाए गए। वहीं सिद्धार्थनगर में 11, महाराजगंज में 19 अवैध कब्जों पर एक्शन, तो बलरामपुर में भी सरकारी भूमि पर 7 अवैध कब्जे चिन्हित हुए,2 लोगों ने स्वत: कब्जा हटाया शेष पर कार्रवाई जारी है।
मिट्टी का टीला ढहने से 5 महिलाओं की मौत
युवक ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे एक लाख
लखनऊ - बागपत के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलोनी निवासी युवती को ब्लैकमेल कर युवक ने मांगे एक लाख रुपए की मांग कर दी। एक लाख रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, युवक ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। पीड़िता द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है ।
गोण्डा के व्यक्ति की बहराइच में ट्रेन से कटकर मौत
Apr 27, 2025
पकड़ा गया शराब तस्कर
आतंकी हमले को लेकर भाजपा नेता की अगुवाई में निकली जन आक्रोश रैली
मनकापुर/गोण्डा - पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मनकापुर में किया गया इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री एवं भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार से अपील की जन आक्रोश रैली में आर के नारद, हिमांशु त्रिपाठी, महेंद्र कुमार, अमित वर्मा, दानिश,अमरदीप, राजदीप, राम धीरज वर्मा, हंसराज, रूपेश, राजू सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। रैली शास्त्री नगर मोहल्ले से निकाली गई।
टीचर का शर्मनाक कारनामा, लड़कियों के नहाने वाली जगह पर लगा दिए सीसीटीवी कैमरे
राजकीय हाईस्कूल गुलरिहा गाजीपुर की टॉपर बनी रीता
राजकीय हाईस्कूल गुलरिहा गाजीपुर की टॉपर बनी रीता
![]() |
कैसरगंज, बहराइच। हुनर किसी की जागीर नहीं होती , इस कहावत को सिद्ध कर दिखाया है मां सरयू के तट पर बसे ग्राम गुलरिहा गाजीपुर के राजकीय हाइस्कूल की छात्रा रीता ने। तमाम अभावों के बावजूद रीता बचपन से ही होनहार रही और अपने काम से काम रखने की आदत ने उसे स्कूल का टॉपर बनाया। यूपी बोर्ड ने पिछले शुक्रवार को 10 और 12 के परीक्षा का परिणाम घोषित किया। कैसरगंज ब्लॉक के राजकीय हाईस्कूल गुलरिहा गाजीपुर की छात्रा ने 77 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टॉप कर अपनी चमक बिखेरी है। ग्रामीण आंचल में लड़कियों की पढ़ाई को लड़कों की अपेक्षा बहुत कम महत्व दिया जाता है। गुलरिहा गाजीपुर तहसील मुख्यालय से लगभग बीस किमी दूर होने के साथ ही बहुत सी सुविधाओं से वंचित हैं। क्षेत्र का शैक्षिक माहौल भी बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, ऐसी दुश्वारियों के बीच रीता ने बिना किसी अतिरिक्त ट्यूशन के यह सफलता हासिल की। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और टीचर्स को दिया। रीता का सपना गाइनोकोलॉजिस्ट बनकर देश की सेवा करना है।
परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी
सिनेमा हाल के पास लगी आग
लखनऊ - अलीगंज थानाक्षेत्र के कपूरथला स्थित नावेल्टी सिनेमा के पास फ्लैट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल पर जिस समय फ्लैट में आग लगी उस वक्त फ्लैट में कई लोग मौजूद बताए रहे। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले की गाड़िया भिड़ी,करणीसेना को देखकर मची हड़बड़ी
लखनऊ - सपा सांसद रामजी लाल सुमन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, उनके काफिला आपस में टकरा गया। अलीगढ़ के लोधा थानाक्षेत्र अंतर्गत खेरेश्वर चौराहा हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ियां आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि काफिले में हड़बड़ी मचने के बाद गाड़ियां आपस में भिड़ कर क्षतिग्रस्त हुईं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में खलबली मच गई। फिलहाल सांसद रामजीलाल सुमन गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए।
Apr 26, 2025
कौन करेगा पहलगाम आतंकी हमले की जांच
अचानक सीएम से मिले राजा भैया
शिक्षकों का तीन दिवसीय शिक्षा में थिएटर आधारित कार्यशाला सम्पन्न
शिक्षकों का तीन दिवसीय शिक्षा में थिएटर आधारित कार्यशाला सम्पन्न
![]() |
फखरपुर, बहराइच। बीआरसी गजाधरपुर पर बीईओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीसीएल द्वारा आयोजित शिक्षकों का तीन दिवसीय थिएटर आधारित कार्यशाला गुरुवार से शुरू होकर शनिवार को सम्पन्न हुई। प्रशिक्षक मौअज्ज़म और पदम ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान रंगमंच का प्रयोग किया जाना चाहिए। यह शिक्षण को आकर्षण और स्थाई ज्ञान देने वाला बनाता है। गतिविधि आधारित शिक्षा बच्चों को सीखने के प्रति रुचि पैदा करती है। थिएटर का उपयोग ज्ञान प्राप्ति, समस्या-समाधान, संचार, मूल्यों और लक्ष्य-निर्धारण जैसी अन्य शैक्षिक विशेषताओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा में रंगमंच आधारित कई गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। शिक्षक मनोज गुप्ता, दीपक राणा, मधुलिका चौधरी, प्रीति, सुरेश, शिवकुमार, नेहा शर्मा, राकेश मौर्या आदि उपस्थित रहे।
![]() |
नवागत तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी ने ग्रहण किया कार्यभार , जनता की फरियादो का होगा त्वरित निस्तारण
नवागत तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी ने ग्रहण किया कार्यभार , जनता की फरियादो का होगा त्वरित निस्तारण
![]() |
बहराइच के तहसील कैसरगंज के नवनियुक्त तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपनी प्राथमिकताओं में उन्होंने बताया कि आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना ही उनका मुख्य उद्वेश्य है।बहराइच मे 2017 बैच के PCS अधिकारी प्रियंका त्रिपाठी ने कैसरगंज मे तहसीलदार का पदभार किया ग्रहण ,,बराबंकी नायब तहसीलदार के पद रही प्रियंका त्रिपाठी का शासन द्वारा मार्च 2025 में पदोन्नति होने पर बहराइच स्थानांतरण हुआ थानवागत तहसीलदार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्व विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को परेशान न होना पड़े उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास होगा ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाना पड़े,लोगों को सुविधाएं मिल सकें शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं। न्यायालय में चल रहे वादों को अधिवक्ता गण से सामंजस बनाकर न्यायालय को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जाएगा जिससे वादकारियों को न्याय संगत तरीके से न्याय मिल सके प्रियंका त्रिपाठी मूलतः बलरामपुर जनपद की निवासी हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण
पत्थर बाजी में घायल बेटे की मौत
लखनऊ - अम्बेडकर नगर के बसखारी थानाक्षेत्र अंतर्गत किछौछा में पत्थर से हमले में घायल बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय बेटे की मौत हुई। मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
डबल टेकर बस पलटने से मची चीख पुकार,जानिए घायलों का नाम पता
अनियंत्रित होकर पलटी बस, कई घायल, एसडीएम मौके पर
करनैलगंज/गोण्डा - तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को गोण्डा रेफर कर दिया। दुर्घटना करनैलगंज -लखनऊ हाइवे स्थित कटरा घाट पुल के पास हुई। सूचना पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Apr 25, 2025
कैसरगंज के सरदार पटेल इंटर कॉलेज का छात्र आशु ने किया शानदार प्रदर्शन
कैसरगंज के सरदार पटेल इंटर कॉलेज का छात्र आशु ने किया शानदार प्रदर्शन
![]() |
बहराइच। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित किया गया। विकास खंड कैसरगंज के सरदार पटेल इंटर कॉलेज का छात्र आशु सिंह ने 93 प्रतिशत अंक हाईस्कूल में प्राप्त करके स्कूल का नाम पूरे जिले में रोशन किया है। उन्होंने न केवल अपने कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया, बल्कि बहराइच जिले के टॉप 10 छात्रों में भी अपनी जगह बनाई। आशु के पिता संजय सिंह एक किसान हैं, और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। छात्र की इस उपलब्धि पर कॉलेज के शिक्षक और गांव के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। आशु ने अपनी सफलता का श्रेय ऑनलाइन कोचिंग और कालेज के अध्यापक व माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचकर राष्ट्र की सेवा करना है। सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रबंधक बादशाह सिंह पवन सिंह सहित कालेज के सभी अध्यापक ने हर्ष व्यक्त किया। उप प्रबंधक पवन सिंह ने बताया की होनहार छात्र हे यह कालेज में प्रथम स्थान लाया हे इसके लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामना प्रेषित करता हूं और ये आगे पढ़ कर बड़े पद पर जाएगा तथा देश का नाम रोशन करेगा।
आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई करे भारत सरकार : धर्म सांसद विपिन मौर्य
आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई करे भारत सरकार : धर्म सांसद विपिन मौर्य
![]() |
फखरपुर, बहराइच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर हिंदू धर्म सांसद विपिन मौर्य ने पाकिस्तान की घोर निंदा की और कहा की भारत सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करें। जिससे शहीद पुण्य आत्मा को शांति मिले। विपिन मौर्य ने कहा कि हम सभी भारतीय सनातनी कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े है, आवश्यकता पड़ने पर हम सभी खुले आम घुसकर मारेंगे। पाकिस्तान की हिंदू - मुस्लिम नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछ कर मारा। लेकिन आदिल हुसैन ने लोगों को बचाने के लिए आतंकियों की बंदूक छीनने की कोशिश की जिससे उन्हें भी 3 गोली लग गयी। आतंकियों ने मुस्लिम धर्म के लोगो को बचाने के लिए लोगो के कपड़े उतरवा कर देख देख कर हिन्दुवो को मारा। मगर एक तरफ़ अनंतनाग के GMC अस्पताल में डॉ रुकसाना की टीम ने सभी घायलों को जान लगाकर ज़िंदा बचाया। मारने वालों ने नफरत चुनी और बचाने वालों ने इंसानियत। विपिन मौर्य ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलो को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की एवं कहा पाकिस्तान चाहता है हिंदुस्तान में नफरत बढ़े और देश में हिंदू मुस्लिम विवाद बढ़े। इसलिए हम सभी को एक साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ना है।
भभुआ से चौरी तक स्वीकृत हुआ बाईपास, आज डीएम ने की मीटिंग
डीएम ने की जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक
जनपद वासियों को लखनऊ जाने के लिए अब रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं करना होगा इंतजार, बाईपास की मिली स्वीकृति
जिले के समस्त रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने के लिए कार्य योजना में किया गया सम्मिलित
गोण्डा- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम गोंडा बाईपास की समीक्षा की गई, इसके साथ ही गोंडा बहराइच रोड से बालाजी मंदिर पूरे ललक होते हुए गोंडा कटरा मार्ग तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए कार्य योजना में प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित किया गया। बैठक के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनपद के सभी रेलवे क्रॉसिंग पर
ओवरब्रिज बनाए जाने के लिए कार्य योजना में सम्मिलित करने की समीक्षा की गई।
इसके साथ ही गोंडा से लखनऊ मार्ग पर भभुआ से चौरी चौराहा तक के लिए लगभग 14 से 15 किलोमीटर की दूरी का बाईपास स्वीकृत हुआ है। अब गोंडा से लखनऊ जाने के लिए कर्नलगंज एवं दोनों रेलवे पर जनपद वासियों को नहीं करना होगा इंतजार बाईपास की मिली स्वीकृति।
बैठक के दौरान जनपद के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विधानसभाओं के पुराने कार्यों के साथ-साथ नए कार्यों को सम्मिलित करने के लिए समीक्षा की, तथा बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों ने विधानसभावार की कार्य योजना को बनाए जाने पर समीक्षा की।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु राजस्व ग्राम पक्के संपर्क मार्गो से जोड़ने हेतु ग्रामीण मार्गों के पुनर्निर्माण मिसिंग कार्य पर भी समीक्षा की गई, तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि के अंतर्गत सड़कों के निर्माण की कार्य योजना पर भी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, विधायक गौरा प्रभात वर्मा तथा एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सांसद गोंडा/ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह, विधायक कर्नलगंज प्रतिनिधि सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
मिल दुर्घटना में घायलों का कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंची डीएम व एसपी
मिल दुर्घटना में घायलों का कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंची डीएम व एसपी
![]() |
बहराइच । थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत राजगढिया राइस मिल के ड्रायर में हुई दुर्घटना में 05 लोगों की मृत्यु हो गयी है जबकि घायल हुए 03 व्यक्तियों का उपचार महर्षि बालार्क चिकित्सालय में किया जा रहा है। दुर्घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ चिकित्सालय पहुंच कर भर्ती मरीज़ों के कुशल क्षेम की जानकारी ली। डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल कालेज के चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि भर्ती मरीज़ों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाय तथा उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने दी जाय। डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को घटना स्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच के भी निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिये गये है।
शिक्षा का अनूठा अभियान, कैसरगंज के कडसर बिटौरा में बैंड बाजे के साथ निकली स्कूल चलो रैली, नामांकन के लिए किया जागरूक
शिक्षा का अनूठा अभियान, कैसरगंज के कडसर बिटौरा में बैंड बाजे के साथ निकली स्कूल चलो रैली, नामांकन के लिए किया जागरूक
![]() |
बहराइच मे कैसरगंज विकास क्षेत्र के कडसर बिटौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षको और छात्रों ने शुक्रवार को "स्कूल चलो अभियान" के अन्तर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चो का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं और उन्हे नियमित रूप से स्कूल भेजे।कडसर बिटौरा प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं हाथो में शिक्षा संबंधित नारे लिखी पोस्टर लिए बिटौरा गांव से गोडियन पुरवा और अहिरन पुरवा समेत आस पास पुरवा गावों में बैंड बाजा के साथ बच्चें और शिक्षक घूमते नजर आए। इस रैली के दौरान उन्होने लोगो से संवाद कर बच्चो की शिक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। अभियान के दौरान विद्यालय के शिक्षक खुशबू सिंह प्रधानाध्यापिका ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और समाज के हर वर्ग की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में पहल करें।उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्धारा बच्चो को निशुल्क पुस्तके ड्रेस व मध्यानह भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसी भी अभिभावक को आर्थिक कारणों से बच्चो की शिक्षा से वंचित नही होना पड़े। विद्यालय स्टाफ और छात्रों की इस सराहनीय पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और कई अभिभावको ने अपने बच्चो के जल्द नामांकन का आश्वासन भी दिया ।इस मौके पर महिला शिक्षक सुषमा सिंह शिक्षामित्र, पूनम सिंह शिक्षामित्र, और अमित सिंह सहित गांव के तमाम अभिभावक के रूप लोग मौजूद रहे।
अनिमेष सिंह ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया धमाल, 600 में 576 अंक प्राप्त कर जिले में रचा इतिहास
करनैलगंज/गोंडा –शिक्षा के क्षेत्र में गोंडा जिले का नाम एक बार फिर बुलंदियों पर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा 2025 के परिणामों में करनैलगंज क्षेत्र के होनहार छात्र अनिमेष सिंह ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सूर्यवंशन पुरवा, नारायणपुर माझा निवासी अनिमेष सिंह ने 600 में से 576 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, अपने परिवार और समूचे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
अनिमेष सिंह, जो कि उदय प्रताप सिंह के सुपुत्र हैं, बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित और अनुशासित छात्र रहे हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल स्कूल के शिक्षा मानकों को मजबूती दी है, बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ा दी है।
बोर्ड परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन
अनिमेष द्वारा प्राप्त किए गए 576 अंक यह दर्शाते हैं कि उन्होंने परीक्षा में लगभग पूर्ण अंक हासिल किए हैं। यह प्रदर्शन न केवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के होनहार छात्रों में अनिमेष को एक विशेष स्थान देता है।
शिक्षकों और परिजनों की भूमिका
अनिमेष की इस सफलता के पीछे उनके परिवार, विशेषकर उनके पिता श्री उदय प्रताप सिंह का मार्गदर्शन और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के शिक्षकगणों का मार्गदर्शन भी अनिमेष के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का आधार रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि अनिमेष जैसे मेधावी छात्रों पर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरा जिला गर्व कर रहा है।
गांव में जश्न का माहौल
सूर्यवंशन पुरवा गांव में इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जश्न का माहौल है। अनिमेष के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रिश्तेदार, पड़ोसी, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता सभी इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। फोन कॉल्स और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अनिमेष को हजारों बधाइयां मिल रही हैं।
भविष्य के लिए उच्च लक्ष्य
अनिमेष सिंह ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन और ईश्वर की कृपा का परिणाम है। उनका सपना भविष्य में आईआईटी या प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना है। उन्होंने अन्य छात्रों को संदेश दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए तो कोई भी सफलता असंभव नहीं होती।
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
अनिमेष की इस शानदार सफलता पर जिले के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी है।
बहराइच में भीषण हादसा– राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत
बहराइच में भीषण हादसा– राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत
![]() |
बहराइच/दरगाह इलाके में स्थित राइस मिल का ड्रायर फटने से आग लग गई । हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में कन्नौज, बिहार और श्रावस्ती जिले के मजदूर भी शामिल हैं।दरगाह इलाके मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में शुक्रवार को ड्रायर फट गया, जिससे मिल में आग लग गई। घटना के बाद इसमें काम कर रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। तीन अन्य को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी पाकर डीएम मोनिका रानी व एसपी रामनयन सिंह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
महिला डॉक्टर के उत्पीड़न का आरोप
किसान की बेटे ने लहराया परचम
करनैलगंज/ गोण्डा - यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में ग्राम सभा गोनवा निवासी रिंकू मिश्रा के बेटे नितिन मिश्रा ने अपनी कठिन मेहनत की बदौलत स्वजनों, गुरुजनों तथा जनपद वासियों का गौरव बढ़ाया है। नितिन मिश्रा ने अपने अथक परिश्रम से 600 मे से 560 अंक हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है। नितिन के इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामना देकर हौसला अफजाई किया।
युवक का मिला शव
जिले में दूसरे नंबर रही पत्रकार की बेटी
करनैलगंज/ गोण्डा - पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज दोपहर यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिषद ने गुरुवार को ही परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कर दी थी। शुक्रवार को घोषित रिजल्ट में पत्रकार की बेटी ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार,स्कूल तथा जिले का गौरव बढ़ाया है। क्षेत्र के मुंडेरवा गांव निवासी पत्रकार पवन देव सिंह की बेटी उन्नति सिंह चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज की छात्रा थी जिसने अपनी कठिन मेहनत की बदौलत जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्नति की इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने शुभकामना दी।
आतंकवाद पर बोले पीएम मोदी
संजीव वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए थानाध्यक्ष
Apr 24, 2025
छात्र छात्राओं को लगाया गया डिप्थीरिया व टिटनेस का टीका
छात्र छात्राओं को लगाया गया डिप्थीरिया व टिटनेस का टीका
![]() |
फखरपुर, बहराइच। स्वास्थ्य विभाग ने डिप्थीरिया और टिटनेस से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू किया है। यह अभियान 10 मई तक चलेगा। ए. एन.एम. आंचल द्वारा गुरुवार को अभियान के तहत संविलयन विद्यालय कोदही में कक्षा-5 के 29 छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया। ए.एन.एम ने बताया कि डिप्थीरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे गलाघोंटू भी कहते है। टिटनेस से मांस पेशियों में दर्द और अकड़न होने लगता है। जुकाम, सिर दर्द, नाक बहना, गले में सूजन होना डिप्थीरिया का लक्षण है। यह संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टीरिया के कारण होती है। शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। ऐसे में जब छात्र छात्राएं स्वस्थ और निरोगी होंगे तो मस्तिष्क की कार्य क्षमता सर्वोत्तम होगा। शिक्षक जमील अहमद ने कहा कि इस समय लू चलने और तापमान अधिक होने से इन रोगों का खतरा बना रहता है। ऐसे में टीकाकरण एक सराहनीय कदम है। टीकाकरण के दौरान सभी बच्चों को ठंडे पानी या बर्फ से सिकाई करने की सलाह दी गई। इस दौरान शिक्षक राजेश तिवारी, आशाबहू प्रीति पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबिता और गीता मौजूद रही।