Aug 8, 2025

रिश्वतखोरी में नपे लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बहराइच - एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ लिया, जिले के नानपारा तहसील में तैनात सरवर अली के अरेस्ट होने से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि जमीन पैमाइश, कब्जा दिलाने के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत मांगी थी, रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को पकड़ लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोपी लेखपाल सरवर अली को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी लेखपाल सरवर अली श्रावस्ती के मेहरू मूर्तिहा का रहने वाला बताया जा रहा है।

No comments: