Jul 7, 2025

घरेलू विवाद में बेटे ने बाप को चाकू से मार किया मरणासन्न,रेफर

 



करनैलगंज/ गोण्डा - घरेलू विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया,विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने बाप पर चाकू से हमला कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। पूरा मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भभुआं चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वलिया का है, जहां घरेलू विवाद में मयंक वर्मा ने अपने पिता मनोज वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया,जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अंकित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस द्वारा आनन फानन में सीएचसी लाया गया । लेकिन मनोज की हालत को देखते हुए डाक्टर ने उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

No comments: