Jan 20, 2026

गोंडा: कर्नलगंज डाकघर में अराजकता चरम पर, जिम्मेदार बेलगाम—वीडियो वायरल


गोंडा। जनपद के कर्नलगंज स्थित उपडाकघर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। डाकघर की कार्यप्रणाली इन दिनों पूरी तरह सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने डाक विभाग की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है, जिससे आम नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार डाकघर के पोस्टमास्टर अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते हैं, कुर्सी अधिकांश समय खाली पड़ी रहती है। डाकघर में दोपहर 12:14 बजे तक ही डाक चढ़ाई जाती है, इसके बाद स्पीड पोस्ट व अन्य जरूरी सेवाओं के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। आरोप है कि कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से अभद्र व्यवहार किया जाता है, जबकि बाहरी लोगों को अंदर बुलाकर उनका काम प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाता है। इससे लाइन में खड़े आम लोग परेशान और बेहाल नजर आते हैं। डाकघर में अव्यवस्था इस कदर हावी है कि कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों का भी कोई डर नहीं दिख रहा। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी डाकघर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ड्यूटी समय में कर्मचारी मेज पर लेटकर आराम फरमाते हुए दिखाई दिया था, लेकिन उस मामले में भी कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं, कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं और निरंकुश कार्यशैली लगातार जारी है। डाकघर जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवा संस्था में इस तरह की लापरवाही आम जनमानस के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस अव्यवस्था पर पड़ेगी, या फिर आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी?

No comments: