Jan 20, 2026

ई रिक्शा से टकराए बाइक सवार , दो नवयुवकों की मौके पर ही मौत

करनैलगंज/गोण्डा - तेज़ रफ्तार वाहनों में टक्कर हो गई जिससे मौके पर ही दो नवयुवकों ने दम तोड दिया। घटना करनैलगंज -हुजूरपुर मार्ग स्थित बैकुंड नाथ डिग्री कॉलेज के पास उस वक्त हुआ जब बाइक सवार ई रिक्शा से टकरा कर घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक हादसा इतना तीव्र गति से हुआ कि देखते ही देखते दोनों ने दम तोड दिया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। 

No comments: