Jan 15, 2026

शोक समाचार कैसरगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह चौहान का निधन, न्यायिक जगत में शोक की लहर

 शोक समाचार

 कैसरगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह चौहान का निधन, न्यायिक जगत में शोक की लहर

बहराइच,कैसरगंज बार एसोसिएशन के तीन बार अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह चौहान का 72 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद 15 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को सुबह 3 बजे निधन हो गया। उनके निधन की खबर से कैसरगंज सहित पूरे न्यायिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।अधिवक्ता चौहान अपने सादे जीवन, मजबूत विधिक समझ और अधिवक्ताओं के हितों के लिए मुखर आवाज के रूप में प्रसिद्ध थे। वे तीन बार कैसरगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए, जो उनके नेतृत्व और लोकप्रियता का प्रमाण है। उनके कार्यकाल में बार की गरिमा, अनुशासन बढ़ाने और अधिवक्ताओं की सुविधाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।उनके निधन पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह रैकवार, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन, अरविंद सिंह बिसेन, विवेक सिंह बिसेन, संदीप सिंह गड़ी, कौशलेन्द्र चौधरी, गब्बर गुप्ता, बब्लू सिंह, मनीष चौधरी, आनंद सिंह, दुर्गेश, सूचना अधिकारी लखनऊ श्रावण सिंह, वेद प्रकाश सिंह, गुलाब सिंह, मुहीब, मन्नू सिंह, मोनू सिंह, मुशाहिद खान, शिवम सिंह, विजय प्रताप सिंह, सूर्य भान सिंह, अधिवक्ता काली चरण सिंह सहित अनेक अधिवक्ता, सामाजिक संगठन और गणमान्य नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अंतिम संस्कार में भाग लेकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कैसरगंज उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "वे बहुत अच्छे अधिवक्ता थे। लोगों को न्याय दिलाने और गरीबों की भलाई के लिए समर्पित रहते थे। बार एसोसिएशन को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान रहा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"बार एसोसिएशन परिसर में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया और उनके योगदान को स्मरण किया गया।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को संबल दें।

No comments: