Sep 22, 2019

पुण्य तिथि पर याद किये गए प्रेम भगत जी महाराज, नस के इलाज के लिए प्रसिद्ध है सोहना।


 सोहना /गुरुग्राम- नसों के इलाज के लिए प्रसिद्ध प्रेम भगत कुटी में आज प्रेम भगत जी की पुण्य तिथि बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनायी गयी इस मौके पर उनकी स्मृति में आज गणेश जी, साईं बाबा और प्रेम भगत जी की प्रतिमा को विधिवत सजाया गया , और उनके उत्तराधिकारी सुपुत्र, परिजन व अनुयायीयों द्वारा पूजन अर्चन किया गया तथा साईं संकीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे अनेकों लोगों की सहभागिता रही।



भगवान शिव के नाम से बसा सोहना शहर अपने आप में अनेकों पौराणिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है । अरावली पर्वत श्रृंखला के मध्य बसे इस शहर में जहाँ एक ओर शिवकुंड से सदैव खौलता हुआ पानी निकलता है जिसमे स्नान करने से  चर्म रोग जैसी असाध्य बीमारियों के दूर होने की मान्यताएं सुविख्यात हैं, वहीं दूसरी ओर प्रेम भगत कुटीर नस के इलाज के लिए अपने आप में अद्वितीय है । प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रान्त के गुरुग्राम जनपद अंतर्गत दिल्ली अलवर रोड स्थित सोहना शहर में प्रेम भगत कुटी जो कि साईं बाबा के आशीर्वाद से पल्लवित माना जा रहा है कुटी में चारों तरफ साईं बाबा के मूर्तियों और तश्वीरों का ही नजारा दृष्टव्य है यहाँ शरीर में दबी हुई नसों से उत्पन्न होने वाली सभी प्रकार की जटिल बीमारियों जैसे कि सायटिका, कमर दर्द, सर्वाइकल आदि का इलाज किया जाता है।




No comments: