हिंदी संस्थान द्वारा पुरुष्कार की घोषणा से साहित्य जगत में छाई खुशी, डॉ सूर्यपाल सिंह व सतीश आर्य होंगे सम्मानित ।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा जनपद गोण्डा के दो नामचीन साहित्यकार डॉ श्री सूर्यपाल सिंह जी व सतीश आर्य जी को साहित्य पुरुष्कार से नवाजने की घोषणा की गई है जिससे जनपद के साहित्य जगत में अपार खुशी छाई हुई है । डॉ सूर्यपाल सिंह एलबीएस पीजी कालेज गोण्डा में अध्यापन के बाद जनपद सिद्धार्थनगर के भटौली डिग्री कालेज के प्रचार्य रह चुके हैं , और अब गोण्डा मुखयालय पर ही रहकर साहित्य सृजन करते हैं। उन्होंने नाटक, कहानी, कविता सहित अन्य कई विधाओं में व कई भाषाओं मे लेखन किया है , अब तक ओ सेमल के तोते, कुछ रेखाएं कुछ रंग सहित उनकी दर्जनों रचनाये प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदी संस्थान द्वारा डॉ सूर्यपाल सिंह को साहित्य भूषण सम्मान के साथ ही दो लाख रुपये की धनराधि भी दिये जाने की घोषणा की गई है।और अवधी साहित्य के लिये मनकापुर (छपिया) से सतीश आर्य को वंशीधर शुक्ल सम्मान से नवाजा जायेगा ,इन्हें इस सम्मान के साथ 40 हजार रुपये पुरुस्कार स्वरूप दिये जाने की घोषणा हिंदी संस्थान के निदेशक की तरफ से हुई है, इन्हें ये सम्मान इनकी रचना महुवारी के लिये प्रदान किया जायेगा। हिंदी संस्थान के पुरुष्कार सूची में में जिले के दो नामचीन हस्तियों का नाम आने से जनपद के साहित्य जगत में अपार खुशी छाई हुई है,दोनो साहित्यकारों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
इस मौके पर अनुभूति साहित्यक, सामाजिक व सांस्कृतिक ट्रस्ट के संस्थापक अवधेश सिंह ,सुभाष सिंह पत्रकार, डॉ आर बी सिंह बघेल, डॉ श्याम बहादुर सिंह , जयदीप सिंह सरस्, याकूब सिद्दीकी अज्म, वीरेंद्र कुमार तिवारी वेतुक, डॉ राम कुशल सिंह, हीरा सिंह मधुर सहित तमाम लोगो ने बधाई दी है
![]() |
डॉ सूर्यपाल सिंह |
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा जनपद गोण्डा के दो नामचीन साहित्यकार डॉ श्री सूर्यपाल सिंह जी व सतीश आर्य जी को साहित्य पुरुष्कार से नवाजने की घोषणा की गई है जिससे जनपद के साहित्य जगत में अपार खुशी छाई हुई है । डॉ सूर्यपाल सिंह एलबीएस पीजी कालेज गोण्डा में अध्यापन के बाद जनपद सिद्धार्थनगर के भटौली डिग्री कालेज के प्रचार्य रह चुके हैं , और अब गोण्डा मुखयालय पर ही रहकर साहित्य सृजन करते हैं। उन्होंने नाटक, कहानी, कविता सहित अन्य कई विधाओं में व कई भाषाओं मे लेखन किया है , अब तक ओ सेमल के तोते, कुछ रेखाएं कुछ रंग सहित उनकी दर्जनों रचनाये प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदी संस्थान द्वारा डॉ सूर्यपाल सिंह को साहित्य भूषण सम्मान के साथ ही दो लाख रुपये की धनराधि भी दिये जाने की घोषणा की गई है।और अवधी साहित्य के लिये मनकापुर (छपिया) से सतीश आर्य को वंशीधर शुक्ल सम्मान से नवाजा जायेगा ,इन्हें इस सम्मान के साथ 40 हजार रुपये पुरुस्कार स्वरूप दिये जाने की घोषणा हिंदी संस्थान के निदेशक की तरफ से हुई है, इन्हें ये सम्मान इनकी रचना महुवारी के लिये प्रदान किया जायेगा। हिंदी संस्थान के पुरुष्कार सूची में में जिले के दो नामचीन हस्तियों का नाम आने से जनपद के साहित्य जगत में अपार खुशी छाई हुई है,दोनो साहित्यकारों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
इस मौके पर अनुभूति साहित्यक, सामाजिक व सांस्कृतिक ट्रस्ट के संस्थापक अवधेश सिंह ,सुभाष सिंह पत्रकार, डॉ आर बी सिंह बघेल, डॉ श्याम बहादुर सिंह , जयदीप सिंह सरस्, याकूब सिद्दीकी अज्म, वीरेंद्र कुमार तिवारी वेतुक, डॉ राम कुशल सिंह, हीरा सिंह मधुर सहित तमाम लोगो ने बधाई दी है
No comments:
Post a Comment