Sep 23, 2019

आगामी त्योहारों को लेकर दिखी पुलिस की सक्रियता, मूर्ति विषर्जन स्थल का सी ओ ने लिया जायजा।

करनैलगंज- गोण्डा । आगामी दुर्गा पूजा , रामलीला व दसहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस ने अभी से कमर कस ली है, तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना क्षेत्र में नवरात्रि में दुर्गा पूजन के पश्चात विषर्जित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के लिये पहले से चिन्हित स्थल भौरीगंज पहुँचकर क्षेत्राधिकारी जीतेन्द्र कुमार दुबे ने वस्तु स्थिति का अवलोकन किया और स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया।




वहीं इन्ही आगामी त्योहारों को लेकर कौड़िया थाना में शांति कमेटी की बैठक हुई, जिसमे कमेटी के लोगो सहित अन्य मौजूद लोगों से समस्याएं पूँछी गयी , तथा सबसे प्रशासन का  सहयोग करने की अपील की गयी ।


No comments: