Aug 10, 2025

मंदिर में आग लगने से 9श्रद्धालु झुलसे

लखनऊ - वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया,आरती के दौरान आग लगने से  भगदड़ मच गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक 9 श्रद्धालु आग में झुलस गए जिसमें छः लोग घायल बताये जा रहे हैं। मंदिर का श्रृंगार मरनाथ मंदिर के रूप किया गया था, रूई से मंदिर में झांकी बनाई गई थी,आरती के दौरान रुई से बनी झांकी में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आगझ से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  सूचना पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ।

No comments: