साधन सहकारी समिति पर खाद उपलब्धता पर खाली हाथ लौट रहे किसान
पूर्व में महंगे रेट पर बेची गई है खाद, फुटकर रुपए का बनाया बहाना
कैसरगंज/ बहराइच ,फखरपुर थाना अंतर्गत नकौड़ा सहकारी समिति पर किसानों के लिए खाद बकौल सचिव सात अगस्त से ही मौजूद होते हुए भी आज पांचवें दिन ओवर रेटिंग एवं किसानों को भारी किल्लत और असुविधाओं से गुजरना पड़ रहा है।उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में किसानों की माने तो उनसे उनके आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज कई दिनों पूर्व ही सचिव द्वारा जमा करवा लिया,जिसे सचिव ने स्वीकार भी किया है और उन्होंने रेट के मामले में पूर्व में 270 रू प्रति बोरी बेचे जाने की पुष्टी भी मोबाइल वार्ता में की है। किसानों के मुताबिक उन्हें खाद के लिए पिछले कई दिनों से सहकारी समिति के चक्कर लगाना पड़ रहा है।यहां भीड़ में कई महिलाओं के गिरकर चोटिल भी होने की जानकारी दी गई है।उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में सचिव ने कहा कि हमें जिले से 300 बोरी खाद प्राप्त हुई थी जिसे पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया जाएगा। जबकि ओवर रेटिंग के उन्होंने नकारा भी है और पूर्व बिक्री में कुछ लोगों से फुटकर रुपए न होने पर स्वीकारा भी है। हालांकि सचिव द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक आज खाद का वितरण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment