Aug 7, 2025

चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, दो अरेस्ट, बाइक, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, मोबाइल व नगदी बरामद


 
गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर बदमाशों छोटू सिंह उर्फ ओमप्रकाश सिंह पुत्र रणजीत सिंह तथा शिखर सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह को दयानन्द आर्य वैदिक इण्टर कॉलेज मोड़ पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की मोटरसाइकिल, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, मोबाइल व नगदी बरामद किया गया। बुधवार को वादी अवधेश कुमार पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम बंधवा ठकुराइनपुरवा, थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि प्रार्थी की शेरापुर चौराहा बंधवा में मोबाइल व कास्मेटिक की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर एमरान कंपनी का इन्वर्टर, बैटरी, औरा कंपनी का काले रंग का कीपैड मोबाइल तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। दिनांक 07.08.2025 की रात्रि थाना वजीरगंज के उ0नि0 रामधारी दिनकर मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील होकर दयानन्द आर्य वैदिक इण्टर कॉलेज मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान 02 बदमाशों-01. छोटू सिंह उर्फ ओमप्रकाश सिंह, 02. शिखर सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की मोटरसाइकिल, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, मोबाइल व नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि वे संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। पूर्व में भी कई स्थानों पर मिलकर चोरी की घटनाएं कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने मिलकर थाना वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत एक बंद मकान से एक अदद इन्वर्टर एक्साईड कम्पनी, एक अदद बैट्रा ऐमरान कम्पनी, एक अदद कीपैड मोबाइल, एक अदद लैपटॉप तथा नगद 8000 रुपये पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बे में चोरी किए थे; इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि थाना कोतवाली जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत से हीरो कम्पनी की मोटरसाइकिल को एक दुकान के बाहर से चोरी किया था, जिसे वे अपने उपयोग हेतु चला रहे थे; अभियुक्त शिखर सिंह ने नवाबगंज क्षेत्र से ₹3000/- नगद की चोरी की घटना को भी स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर उपरोक्त सभी चोरी गया माल विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुल 04 पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण किया गया, जिनमें थाना वजीरगंज के 02 एवं थाना नवाबगंज व थाना को0 अयोध्या के 01-01 मुकदमे सम्मिलित हैं।


No comments: