पीलीभीत - गन्ने से भरी ट्रॉली व कार में टक्कर हो गई,टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार के अन्दर 5 लोग फंस गए, जिन्हें किसी तरह निकाला गया। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है,राहगीरों ने कार के दरवाजे तोड़कर सभी को बाहर निकाला।
घटना थाना हजारा क्षेत्र के कुटिया गुदिया गांव की बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment