Dec 4, 2025

कुएं में उतराता दिखा शव, शव को निकालने में जुटी पुलिस

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित एक कुएं में  शव दिखने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पर अगल - बगल के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। मामला करनैलगंज कस्बा स्थित सरयू बालिका विद्यालय के पास का है, जहां विद्यालय के पास स्थित एक कुएं में लोगों ने शव को उतराते देखा, मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कुएं से बाहर निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र राय ने बताया कि अभी शव मिला नहीं है, कुएं में गहरा पानी है, पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

No comments: