मेरठ - मेरठ में सुहागरात के पहले लापता दूल्हा मोहसिन हरिद्वार में सुरक्षित मिल गया है, पैसे खत्म होने पर उसने घर फोन किया। दुल्हन से नाराज होकर सुहागरात छोड़ कर वह भाग गया था और हरिद्वार के होटल में रह रहा था , पैसे खत्म होने के बाद दूल्हे ने घरवालों को फोन अपने बारे में जानकारी दी। वहीं दूल्हे के गायब होने से हड़कंप मच गया था लापता दूल्हे को सरधना पुलिस गंगनहर में तलाश रही थी।
Dec 2, 2025
सुहागरात छोड़ भागा दुल्हा मिला सुरक्षित, गंग नहर में तलाश रही थी पुलिस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment