बीएसएसजीआई में रूसी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
लखनऊ बहराइच -बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स (बीएसएसजीआई) में रूसी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ शुरू किया गया। इस कार्यक्रम की खासियत थी प्रो. श्मेलेवा नतालिया व्लादिमिरोव्ना की उपस्थिति, जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता से कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान, निज्नी नोवगोरोड स्टेट पेडागॉजिकल यूनिवर्सिटी के साथ महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जो दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान और छात्र विनिमय के नए द्वार खोलेंगे।1 से 15 दिसंबर तक चलने वाला यह प्रशिक्षण छात्रों को रूसी भाषा, उसकी समृद्ध संस्कृति और वैश्विक अवसरों से परिचित कराता है, जिससे विद्यार्थियों का वैश्विक दृष्टिकोण और क्षितिज दोनों विस्तृत होंगे।


No comments:
Post a Comment