Nov 22, 2025

बेडनापुर स्टेट राजमाता रानी किरन सिंह का निधन

 बेडनापुर स्टेट राजमाता रानी किरन सिंह का निधन

बहराइच । तहसील महसी अंतर्गत बेडनापुर स्टेट  की राजमाता रानी  किरन सिंह का शनिवार को लखनऊ में अचानक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर बेडनापुर में किया जाएगा । उनकी बेटी राजकुमारी देविना सिंह ने बताया कि अन्तिम संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे बेडनापुर मेटरिया बाग में किया जएगा।  वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी तथा लखनऊ के चंदन अस्पताल  में उनका इलाज चल रहा था ।  दोपहर करीब 1:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर अनेक लोगों ने  दुख जताया है। 


No comments: