Nov 22, 2025

रोडवेज बस चालक की लापरवाही से युवती घायल, मामला दर्ज

 रोडवेज बस चालक की लापरवाही से युवती घायल, मामला दर्ज

बहराइच। थाना फखरपुर क्षेत्र के धरमसराय निवासी श्री धरनीधर पुत्र स्व. राधेश्याम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 13 नवम्बर 2025 की है, जब रोडवेज बस संख्या UP 78 JT 8289 के चालक ने आवेदक की पुत्री के उतरते समय बस को लापरवाही से आगे बढ़ा दिया, जिससे युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।आवेदक की लिखित तहरीर के आधार पर फखरपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 407/2025 धारा 821/125ए/125बी भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अज्ञात बस चालक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

No comments: