Nov 22, 2025

चकरौत का दर्दनाक हादसा , जानिए मृतक का नाम पता

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसपुर नवाबगंज मार्ग स्थित चकरौत चौराहे पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चकरौत चौराहे के पास जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार डंपर ने इस तरह रौंद डाला कि देखने वालों के रोग्टे खड़े हो गए, बाइक सवार का शरीर छत - विक्षत हो गया।। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के  हीरापुर शाहपुर जयलाल पुरवा गांव निवासी डिप्टी कश्यप के रूप में हुई है।

No comments: