Nov 22, 2025

देखिये बार्डर के जिले में पुलिस की सतर्कता का हाल, चौकी पर लगा ताला, सारे कर्मी नौ दो ग्यारह!

 देखिये बार्डर के जिले में पुलिस की सतर्कता का हाल,

चौकी पर लगा ताला, सारे कर्मी नौ दो ग्यारह

बहराइच -हर पल आपकी सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस का हाल बार्डर के जिले में कितना कारगर है उसकी एक बानगी सोशल मीडिया में वायरल हो रही जीपीएस तस्वीरें स्वंय बयां कर रही हैं,नज़ारा थाना मटेरा की सबसे संवेदनशील पुलिस चौकी शंकरपुर की है,जहाँ रात के अंधेरे में पुलिस चौकी वीरान नज़र आ रही,जहां चौकी इंचार्ज से लेकर चौकी के सारे मुलाजिम ताला लगाकर गायब हैं,अब जरा सोंचिये जब दिल्ली में हुई ब्लास्ट की घटना से पूरा देश अलर्ट मोड पर है,ऐसे में भारत नेपाल बार्डर के जिले बहराइच में मटेरा चौकी के जिम्मेदार कितने सजग हैं,उसकी पोल सोशल मीडिया में वायरल जीपीएस तस्वीरें खोल रही है!वहीं इस प्रकरण पर सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि चौकी की पुलिस गश्त पर गयी होगी,इस स्थिति में चौकी पर ताला लगा दिया गया होगा!

No comments: