करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। भोर रात्रि में लघु शंका के लिए निकली महिला को मारकर नाक में पहने गहने को छीन लिया और विरोध करने पर मारकर उनकी हत्या कर दी। पीड़ित परिजनों द्वारा डायल 112 पर सूचना देकर घटना की जानकारी दी गई। पूरा मामला क्षेत्र करुवा से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक आज बीती रात्रि में करीब साढ़े तीन बजे सदानंद गोस्वामी की मां रामप्यारी उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी स्व.रामराज लघु शंका के लिए निकली थी, तभी बदमाशों ने नाक में पहने गहने (सुराही)को झटका मार कर छीन लिया, विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें मारकर उनकी हत्या कर दी। वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई,घटना की जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मामले में मृतका के बेटे सदानंद द्वारा तहरीर देकर बताया गया है कि उनकी मां रात्रि में साढ़े तीन बजे शौंच गई थी तभी नाक में पहने सुराही को लूट लिया और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए तथा घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली। मामले में प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पीएम हेतु भेजा जा रहा है, मौके पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
Oct 6, 2025
बदमाशों ने दी बड़ी घटना को अंजाम, गहने छीनकर महिला की कर दी हत्या, फैली दहशत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment