करनैलगंज/ गोण्डा - करनैलगंज कटरा बाजार मार्ग स्थित रामगढ़ मोड पर सड़क हादसे में हुई दो युवकों की मौत से दोनों घरों में कोहराम मच गया। मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार की बीती देररात्रि में रामगढ़ मोड पर झाड़ी में वाहन संख्या यूपी 43 X 61 55 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची मौके पर घायल अवस्था में पड़े युवकों को एंबुलेंस द्वारा कटरा बाजार सीएचसी भेजवाया गया,जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दोनों घायलों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान अनिल कुमार कोरी पुत्र राम कैलाश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत दिनारी (उसरेर) थाना करनैलगंज तथा उसी गांव निवासी मोहित कुमार 21वर्ष पुत्र चंदी प्रसाद के रूप में हुई है। एक ही गांव के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत से गांव में मातम छाया हुआ है, वहीं दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
Aug 6, 2025
करनैलगंज सड़क हादसे में मौत का मामला, जानिए दोनों युवकों का नाम पता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment