गोण्डा - करनैलगंज तहसील क्षेत्र में रफ्तार का कहर दिखा,जहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कटरा बाजार थानाक्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज - कटराबाजार मार्ग स्थित उमरिया गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए , जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में हताहत युवकों में एक नाम अनिल 25 वर्ष तथा दूसरे का नाम मोहित 21 वर्ष बताया जा रहा है। बताया गया कि अनिल की अभी 4 माह पहले ही शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह कटरा बाजार ने बताया कि घटना रात्रि दो बजे के करीब की है, बाइक सवार युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।
Aug 6, 2025
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराए बाइक सवार, 2 युवकों की मौत, 4 माह पूर्व हुई थी शादी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment