Apr 28, 2025

मिट्टी का टीला ढहने से 5 महिलाओं की मौत

लखनऊ - कौशाम्बी कोखराज थानाक्षेत्र अंतर्गत टीकरडीह गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, मिट्टी का टीला ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि घर की पुताई के लिए महिलाएं मिट्टी खोदने गई थीं । मृतकों में खुशी, सुमन, कछराई, ममता, और लालती का नाम शामिल है, जबकि सपना, मैना व सुग्गन गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं।
 

No comments: