Jul 1, 2025

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

 


करनैलगंज/गोण्डा - तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक रोहित गोस्वामी 22, पुत्र जानकी गोस्वामी की जान  चली गई। घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नैनुआ जगन्नाथपुर निवासी बाइक द्वारा लखनऊ से गांव आ रहा था तभी भुलियापुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मरणासन्न हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। रोहित गोस्वामी की मौत की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

No comments: