लखनऊ - रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र, अन्तर्गत अचली गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 7 बच्चों की मां अपने 22 वर्षीय भांजे के साथ फरार हो गई। परेशान पति राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। पति का आरोप है कि पत्नी तीन लाख रुपये और जेवरात लेकर फरार हुई है। आशिकी का भूत का आलम यह था कि मां बच्चों को घर में बंद करके खुद गायब हो गई। भांजा हैदरगढ़ के देवैचा मजरे लाही गांव का निवासी बताया जा रहा है।
Aug 26, 2025
बच्चों को घर में बंद कर भांजे के साथ भाग गई 7 बच्चों की मां,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment