डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना

डॉ. पीयूष प्रताप सिंह "B 2 हॉस्पिटल लखनऊ" ने 15 अगस्त पर देशवासियों को दी शुभकामना








Aug 19, 2025

जिलाधिकारी ने सभी लोगों तक दवा पहुंचाने एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश




गोण्डा - कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं अन्तर्विभागीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनहित से जुड़ी विभिन्न स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, पंचायतीराज, शिक्षा, बाल विकास एवं अन्य संबद्ध विभागों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित स्वास्थ्य अभियानों के तहत प्रत्येक व्यक्ति तक आवश्यक दवाएं शत-प्रतिशत पहुंचाई जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी बस्ती, गांव या वार्ड को दवा वितरण से वंचित न रखा जाए। खासकर डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सभी संवेदनशील क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव एवं वितरण नियमित रूप से किया जाए।

स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, फॉगिंग व एंटी लार्वा स्प्रे का कार्य लगातार चलाया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को निर्देश दिया कि स्वच्छता के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष निगरानी टीमें गठित की जाएं।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्रवाई अपेक्षित है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीके वर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, डीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: