Aug 26, 2025

400किमी साइकिल चलाकर प्रेमानंद महराज से मिलने पहुंचा 7वीं का छात्र

लखनऊ - वृंदावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी का अनुयाई 7वीं का छात्र वीर विराट ठाकुर इन दिनों काफी चर्चा में है। घर से 400 किलोमीटर साइकिल चलाकर वह प्रेमानंद महाराज के पास मिलने पहुंच गया। घर पर किसी को कुछ बगैर हाईवे से साइकिल चला वह वृंदावन पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वह मां की डांट से नाराज होकर छात्र वीर प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच गया। इधर बच्चे की तलाश में जुटे स्वजनों द्वारा पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।  CCTV की मदद से पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद छात्र वीर को ढूंढ लिया।

No comments: