गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-391/25, धारा 115(2),352,351(3),109(1) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद आरोपी अभियुक्त जुगलाशरन तिवारी पुत्र भोला प्रसाद तिवारी को बैसन पुरवा चौराहा पर सागर पान भण्डार के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत 19.08.2025 को वादी हनुमान तिवारी पुत्र कृष्ण नरायन निवासी करनपुर थाना को0देहात जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0देहात में तहरीर दी गयी कि जमीन व छज्जा के विवाद को लेकर विपक्षी जुगलाशरन पुत्र भोलाप्रसाद द्वारा दिनांक 19.08.2025 की सुबह करीब 10.00 बजे लाठी- डण्डा से मारा पीटा था । वादी की तहरीर पर थाना को0 देहात में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 26.08.2025 को विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए गए नामजद आरोपी अभियुक्त जुगलाशरन तिवारी पुत्र भोला प्रसाद तिवारी को बैसन पुरवा चौराहा पर सागर पान भण्डार के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment