नाबालिक बच्चों की मदद के लिए लगाया गया खोया पाया कैंप, परिवार से बिछड़े 50 की हुई खोज
गोण्डा - महिला कल्याण विभाग द्वारा कजरीतीज मेले के शुभ अवसर पर दुखहरण नाथ मंदिर गोंडा के पास दिनांक 25 व 26 अगस्त, 2025 को जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन गोंडा द्वारा नाबालिक बच्चों की मदद करने के लिए नगर कोतवाली गेट के बगल खोया पाया कैंप लगाया गया था। जिसमें भूले भटके परिजन से बिछड़े हुएं लगभग 50 बच्चों को उनके परिजन से मिलाया गया तथा परेशान व थके हुए बच्चों की मदद के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मचारी पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। इस कार्यक्रम में न्यायपीठ बालकल्याण समिति अध्यक्ष द्वारा पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार बारी बारी से चाइल्ड हेल्पलाइन टीम गोंडा की काउंसलर नीतू त्रिपाठी, सुपरवाइजर शांतनु उपाध्याय, अलका पाण्डेय, शिवा कन्नौजिया, अमित पांडेय, विशेष प्रजापति, केस वर्कर देवी दयाल तिवारी, देवमणि मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, आंचल गुप्ता, हितेश भारद्वाज व मुकेश भारद्वाज मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment