लखनऊ - बस्ती पूर्व भाजपा विधायक संजय जायसवाल समेत 5 लोगों को जेल भेज दिया गया। मामला बीते साल 2003 में मतपत्र लूटने से जुड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि आरोपियों पर 2003 के एमएलसी चुनाव की मतगणना में मतपत्र की लूट का आरोप लगा था। मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेश सिंह, पूर्व MLA आदित्य विक्रम समेत 5 लोगों को जेल भेजा गया। लोवर कोर्ट की सजा को MP-MLA कोर्ट ने बरकरार रखा है। बताया जा रहा है कि आदित्य विक्रम सिंह इलाज के लिए रूधौली में थे। मुकदमे में कंचना सिंह और बृज भूषण की पहले ही मौत हो चुकी है।
🗳️
No comments:
Post a Comment