Jul 16, 2025

दबंगों पर लगा छात्र को पीटने का आरोप

बस्ती - जिले के कलवारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत आगौना के गोविंदापुर में विद्यालय जा रहे छात्र की दबंगों ने पीटाई कर दी,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कथित तौर पर पिटने वाला छात्र दलित बताया जा रहा है। बाइक गिराकर छात्र को 6 दबंगों ने बेरहमी से मारा पीटा। 

No comments: