Jul 16, 2025

पूरे परिवार के साथ अचानक लापता हो गया सरसों के तेल का कारोबारी

लखनऊ - बाराबंकी जिले के कुर्सी थानाक्षेत्र अन्तर्गत बहरौली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरसों के तेल का कारोबार करने वाला पूरा परिवार अचानक लापता हो गया। क्षेत्र के आजम नामक कारोबारी परिवार के 6 सदस्यों के साथ गायब होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार से संदिग्ध परिस्थितियों में पूरा परिवार अचानक लापता हो गया, लोग कयाश लगा रहे हैं कि शायद क़र्ज़ लेने के चलते पूरा परिवार कहीं चला गया है। फिलहाल व्यवसाई के पूरे परिवार के गुम होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है , पुलिस पूरे परिवार की तलाश के साथ ही मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

No comments: