Apr 27, 2025

सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले की गाड़िया भिड़ी,करणीसेना को देखकर मची हड़बड़ी




लखनऊ - सपा सांसद रामजी लाल सुमन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, उनके काफिला आपस में टकरा गया। अलीगढ़ के लोधा थानाक्षेत्र अंतर्गत खेरेश्वर चौराहा हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ियां आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि काफिले में हड़बड़ी मचने के बाद गाड़ियां आपस में भिड़ कर क्षतिग्रस्त हुईं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में खलबली मच गई। फिलहाल सांसद रामजीलाल सुमन गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए।

No comments: