कैसरगंज के सरदार पटेल इंटर कॉलेज का छात्र आशु ने किया शानदार प्रदर्शन
![]() |
बहराइच। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित किया गया। विकास खंड कैसरगंज के सरदार पटेल इंटर कॉलेज का छात्र आशु सिंह ने 93 प्रतिशत अंक हाईस्कूल में प्राप्त करके स्कूल का नाम पूरे जिले में रोशन किया है। उन्होंने न केवल अपने कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया, बल्कि बहराइच जिले के टॉप 10 छात्रों में भी अपनी जगह बनाई। आशु के पिता संजय सिंह एक किसान हैं, और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। छात्र की इस उपलब्धि पर कॉलेज के शिक्षक और गांव के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। आशु ने अपनी सफलता का श्रेय ऑनलाइन कोचिंग और कालेज के अध्यापक व माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचकर राष्ट्र की सेवा करना है। सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रबंधक बादशाह सिंह पवन सिंह सहित कालेज के सभी अध्यापक ने हर्ष व्यक्त किया। उप प्रबंधक पवन सिंह ने बताया की होनहार छात्र हे यह कालेज में प्रथम स्थान लाया हे इसके लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामना प्रेषित करता हूं और ये आगे पढ़ कर बड़े पद पर जाएगा तथा देश का नाम रोशन करेगा।
No comments:
Post a Comment