Apr 25, 2025

आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई करे भारत सरकार : धर्म सांसद विपिन मौर्य

 आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई करे भारत सरकार : धर्म सांसद विपिन मौर्य


फखरपुर, बहराइच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर  हिंदू धर्म सांसद विपिन मौर्य ने पाकिस्तान की घोर निंदा की और कहा की भारत सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करें। जिससे शहीद पुण्य आत्मा को शांति मिले। विपिन मौर्य ने कहा कि हम सभी भारतीय सनातनी कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े है, आवश्यकता पड़ने पर हम सभी खुले आम घुसकर मारेंगे। पाकिस्तान की हिंदू - मुस्लिम नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछ कर मारा। लेकिन आदिल हुसैन ने लोगों को बचाने के लिए आतंकियों की बंदूक छीनने की कोशिश की जिससे उन्हें भी 3 गोली लग गयी। आतंकियों ने मुस्लिम धर्म के लोगो को बचाने के लिए लोगो के कपड़े उतरवा कर देख देख कर हिन्दुवो को मारा। मगर एक तरफ़ अनंतनाग के GMC अस्पताल में डॉ रुकसाना की टीम ने सभी घायलों को जान लगाकर ज़िंदा बचाया। मारने वालों ने नफरत चुनी और बचाने वालों ने इंसानियत। विपिन मौर्य ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलो को शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की एवं कहा पाकिस्तान चाहता है हिंदुस्तान में नफरत बढ़े और देश में हिंदू मुस्लिम विवाद बढ़े। इसलिए हम सभी को एक साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ना है।

No comments: