बमियारी विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने टेबल टेनिस में बिखेरी चमक
फखरपुर, बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। विद्यालय स्तर पर चयनित 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का टेबल टेनिस प्रतियोगिता बुधवार को जिला क्रीड़ा सदस्य सचिव अजय सिंह और आयोजन प्रभारी राजेश सिंह के उपस्थिति में इंदिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।विकास खण्ड फखरपुर में चयनित संविलयन विद्यालय बमियारी के बालक वर्ग में महेश 7, जुल्फिकार 8, सर्वेश 8 तथा बालिका वर्ग में स्मिता और लक्ष्मी कक्षा 8 से टीम प्रभारी अरुण कुमार अवस्थी तथा खेल शिक्षक राहुल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग करते हुए अपनी चमक बिखेर विजयी रहे, साथ ही मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए। अगला राउंड मंडलीय प्रतियोगिता 19 और 20 अगस्त को गोण्डा में सम्पन्न होगा। छात्र - छात्राओं के सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment