गोण्डा - करनैलगंज नगर पालिका परिषद भ्रष्टाचार की गिरफ्त में आ गई है, जहां ईओ पर गंभीर अनियमितता के तीन बड़े गंभीर आरोप लगे हैं। नगर पालिका क्षेत्र में 40 कुंटल की जगह 115 कुंटल का भुगतान, दिखाकर लुट खसोट की गई, वहीं गौशाला निर्माण के मानकों की जबरदस्त अनदेखी का आरोप लगा है। काम कम किया गया जबकि भुगतान अधिक लिया गया गोण्डा की करनैलगंज नगर पालिका परिषद में तैनात ईओ हैं सुरभि पाण्डेय अभी कुछ दिनों पहले सीतापुर से स्थानांतरित होकर गोण्डा की करनैलगंज नगर पालिका परिषद आईं हैं।। बताया जा रहा है कि सीतापुर में तैनाती के दौरान भी ईओ सुरभि पाण्डेय ने खेल किया था, वह सीतापुर के मिश्रिख में तैनात थीं। निकाय निदेशक ने सुरभि पाण्डेय के खिलाफ जांच बैठाई है,15 दिनों के भीतर सुरभि पाण्डेय से जवाब तलब किया गया है।
Aug 14, 2025
ईओ पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, कर्नलगंज का मामला, बैठाई गई जांच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment