राजकीय हाईस्कूल गुलरिहा गाजीपुर की टॉपर बनी रीता
![]() |
कैसरगंज, बहराइच। हुनर किसी की जागीर नहीं होती , इस कहावत को सिद्ध कर दिखाया है मां सरयू के तट पर बसे ग्राम गुलरिहा गाजीपुर के राजकीय हाइस्कूल की छात्रा रीता ने। तमाम अभावों के बावजूद रीता बचपन से ही होनहार रही और अपने काम से काम रखने की आदत ने उसे स्कूल का टॉपर बनाया। यूपी बोर्ड ने पिछले शुक्रवार को 10 और 12 के परीक्षा का परिणाम घोषित किया। कैसरगंज ब्लॉक के राजकीय हाईस्कूल गुलरिहा गाजीपुर की छात्रा ने 77 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टॉप कर अपनी चमक बिखेरी है। ग्रामीण आंचल में लड़कियों की पढ़ाई को लड़कों की अपेक्षा बहुत कम महत्व दिया जाता है। गुलरिहा गाजीपुर तहसील मुख्यालय से लगभग बीस किमी दूर होने के साथ ही बहुत सी सुविधाओं से वंचित हैं। क्षेत्र का शैक्षिक माहौल भी बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, ऐसी दुश्वारियों के बीच रीता ने बिना किसी अतिरिक्त ट्यूशन के यह सफलता हासिल की। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और टीचर्स को दिया। रीता का सपना गाइनोकोलॉजिस्ट बनकर देश की सेवा करना है।
No comments:
Post a Comment