Apr 29, 2025

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

नीलेश धर्मकांटा कैसरगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तहसील कैसरगंज में एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

बहराइच /कैसरगंज -नीलेश धर्मकांटा कैसरगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तहसील कैसरगंज की एक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील प्रभारी मनीष कुमार मौर्य ने की एवं संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जरवल के अध्यक्ष  आसिफ अली ने की । जिला नेतृत्व के आदेश के क्रम में आयोजित की गई बैठक में 01 मई के ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैसरगंज के उपाध्यक्ष कृपा शंकर दूबे ने विकास खंड फखरपुर, कैसरगंज एंव जरवल के पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम में आने को कहा जिस पर सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी पूरी ताकत से प्रयास करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फखरपुर के संयुक्त मंत्री  मनोज कुमार ने कहा कि हम लोग व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षकों को लेकर बहराइच पहुंचेंगे। न्याय पंचायत प्रभारी द्वारा शिक्षकों से संपर्क कर धरने की जानकारी दे दी गई है फखरपुर से सैकड़ों शिक्षक धरने में प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक जरवल के अधयक्ष आसिफ अली जी ने कहा की धरने को लेकर शिक्षकों में बहुत उत्साह है। शिक्षकों से लगातार संपर्क चल रहा है बहुत बडी संख्या में बहराइच पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। कैसरगंज के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने बताया कि व्यक्तिगत एंव सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शिक्षक साथियों से संपर्क चालू है ऐतिहासिक भीड होने की संभावना है जिससे हमारी बातें सरकार तक पहुचें ‌।बैठक में फखरपुर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष  इरशाद अहमद, मंत्री तनवीर आलम, संगठन मंत्री यतींद्र राजपूत, संगठन मंत्री विरेंद्र कुमार निषाद, कैसरगंज से मंत्री महेंद्र पाल सिंह, संयुक्त मंत्री पंकज कुमार मिश्र, सौरभ मिश्रा, हरवीर सिंह, सुनील कुमार सोनी, जरवल से मंत्री विनय सिंह, कोषाध्यक्ष  सुरेश सरोज, उपाध्यक्ष अब्दुल मोमिन, संगठन मंत्री मेंहदी हसन, संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, बृजेश पाठक, संजय कुमार वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 बैठक के अंत में पहलगाम की घटना में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

No comments: