गोण्डा - सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके वापस लौटे बृजभूषण शरण सिंह ने आज एक बयान में कहा कि वह योगी जी के साथ कभी खेला करते थे, दोनों के बीच हंसी मजाक भी होती रहती थी। इस सच्चाई को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह सच है कि बीते 31 महीने वह सीएम योगी से नहीं मिले हैं। फिलहाल मेरे बच्चे उनसे मिलते रहते थे और वह बच्चों से मेरा हाल चाल पूछते थे। लेकिन जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं उनसे मिलने गया इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए? पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुलाकात के दौरान केवल पुरानी बातें हुईं मुख्यमंत्री से कोई पॉलिटिकल चर्चा नहीं हुई। मेरी सीएम से यह व्यक्तिगत मुलाकात थी,
मेरी सीएम से मुलाकात बहुत अच्छी रही।
No comments:
Post a Comment