फर्जी मुकदमे में फंसाने और धमकाने का आरोप, पीड़ितों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
बहराइच (29 अप्रैल 2025): थाना फखरपुर क्षेत्र के कोटवल कला गांव के दो ग्रामीणों ने थाने के एक हेड कांस्टेबल और तीन अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पीड़ितों संजय चौहान और जनवीर ने आरोप लगाया है कि दरोगा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा व उनके साथ आए तीन अज्ञात लोग उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर थाना फखरपुर ले गए, जहां उनसे दस हजार रुपये की मांग की गई।जब पीड़ितों ने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और मारपीट करने की धमकी दी गई। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें धमकाया गया कि "अगर गाँव में शांति चाहते हो तो ऐसा बयान मत देना, नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।"घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों और प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है।पीड़ितों का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी और उनके साथी सरकार व प्रशासन की छवि को धूमिल कर रहे हैं और अगर समय रहते कार्रवाई न हुई तो पूरा परिवार गंभीर संकट में आ सकता है।पीड़ितों ने आरोपित पुलिसकर्मी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हुए यह ज्ञापन मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा है।
No comments:
Post a Comment