मिल दुर्घटना में घायलों का कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुंची डीएम व एसपी
![]() |
बहराइच । थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत राजगढिया राइस मिल के ड्रायर में हुई दुर्घटना में 05 लोगों की मृत्यु हो गयी है जबकि घायल हुए 03 व्यक्तियों का उपचार महर्षि बालार्क चिकित्सालय में किया जा रहा है। दुर्घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ चिकित्सालय पहुंच कर भर्ती मरीज़ों के कुशल क्षेम की जानकारी ली। डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल कालेज के चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि भर्ती मरीज़ों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाय तथा उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने दी जाय। डीएम मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को घटना स्थल का मुआयना कर दुर्घटना की जांच के भी निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिये गये है।
No comments:
Post a Comment