शिक्षा का अनूठा अभियान, कैसरगंज के कडसर बिटौरा में बैंड बाजे के साथ निकली स्कूल चलो रैली, नामांकन के लिए किया जागरूक
![]() |
बहराइच मे कैसरगंज विकास क्षेत्र के कडसर बिटौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षको और छात्रों ने शुक्रवार को "स्कूल चलो अभियान" के अन्तर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चो का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं और उन्हे नियमित रूप से स्कूल भेजे।कडसर बिटौरा प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं हाथो में शिक्षा संबंधित नारे लिखी पोस्टर लिए बिटौरा गांव से गोडियन पुरवा और अहिरन पुरवा समेत आस पास पुरवा गावों में बैंड बाजा के साथ बच्चें और शिक्षक घूमते नजर आए। इस रैली के दौरान उन्होने लोगो से संवाद कर बच्चो की शिक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। अभियान के दौरान विद्यालय के शिक्षक खुशबू सिंह प्रधानाध्यापिका ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और समाज के हर वर्ग की ज़िम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में पहल करें।उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्धारा बच्चो को निशुल्क पुस्तके ड्रेस व मध्यानह भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसी भी अभिभावक को आर्थिक कारणों से बच्चो की शिक्षा से वंचित नही होना पड़े। विद्यालय स्टाफ और छात्रों की इस सराहनीय पहल की ग्रामीणों ने सराहना की और कई अभिभावको ने अपने बच्चो के जल्द नामांकन का आश्वासन भी दिया ।इस मौके पर महिला शिक्षक सुषमा सिंह शिक्षामित्र, पूनम सिंह शिक्षामित्र, और अमित सिंह सहित गांव के तमाम अभिभावक के रूप लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment