शिक्षकों का तीन दिवसीय शिक्षा में थिएटर आधारित कार्यशाला सम्पन्न
![]() |
फखरपुर, बहराइच। बीआरसी गजाधरपुर पर बीईओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीसीएल द्वारा आयोजित शिक्षकों का तीन दिवसीय थिएटर आधारित कार्यशाला गुरुवार से शुरू होकर शनिवार को सम्पन्न हुई। प्रशिक्षक मौअज्ज़म और पदम ने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान रंगमंच का प्रयोग किया जाना चाहिए। यह शिक्षण को आकर्षण और स्थाई ज्ञान देने वाला बनाता है। गतिविधि आधारित शिक्षा बच्चों को सीखने के प्रति रुचि पैदा करती है। थिएटर का उपयोग ज्ञान प्राप्ति, समस्या-समाधान, संचार, मूल्यों और लक्ष्य-निर्धारण जैसी अन्य शैक्षिक विशेषताओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षा में रंगमंच आधारित कई गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। शिक्षक मनोज गुप्ता, दीपक राणा, मधुलिका चौधरी, प्रीति, सुरेश, शिवकुमार, नेहा शर्मा, राकेश मौर्या आदि उपस्थित रहे।
![]() |
No comments:
Post a Comment