बाल विवाह रोकने का अभियान: अक्षय तृतीया पर अपराजिता नारी संघ ने ली शपथ, बच्चों की मुस्कान बचाने का किया संकल्प |
कैसरगंज/बहराइच के कैसरगंज में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह के खिलाफ बड़ा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अपराजिता सामाजिक समिति की निदेशक किरण बैस के नेतृत्व में यह अभियान विभिन्न नारी संघों में आयोजित किया गया।बचपन को अक्षय बनाएं – बाल विवाह रोकने का साझा संकल्प' के नारे के साथ नारी संघ की बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने बाल विवाह न करने की शपथ ली। अभियान का मुख्य उद्देश्य अक्षय तृतीया पर एक भी बाल विवाह को रोकना था।निदेशक किरण बैस ने कहा कि यह सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि बच्चों की मुस्कान बचाने का अवसर है। कार्यक्रम समन्वयक अर्पिता सिंह बीआरपी जितेंद्र और नारी संघ पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता रैलियां, शपथ कार्यक्रम और संवाद गतिविधियां आयोजित कीं।अपराजिता सामाजिक समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी किसी बच्चे की शादी की जानकारी मिले, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1098 या 112 या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
No comments:
Post a Comment