प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीआरसी पर हुई आयोजित
• छात्र उपस्थिति बढ़ाने , टैबलेट्स का उपयोग एवं यू - डायस प्लस पर चर्चा
फखरपुर, बहराइच। नए शैक्षणिक सत्र में ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में बीईओ राकेश कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विद्यालय स्तर के विभिन्न बिंदुओं की बीईओ ने समीक्षा किया। नवीन नामांकन के साथ ही छात्र उपस्थिति को बढ़ाने, कक्षा शिक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास और सरकारी टैबलेट्स का उपयोग, यू - डायस पोर्टल पर डाटा इंट्री करके अपार आईडी बनाना, अध्यापन कार्य के दौरान संदर्शिकाओं का प्रयोग, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन आदि को लेकर चर्चा करते हुए विद्यालयवार समीक्षा करके बीईओ द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। नोडल शिक्षक संकुल अरुण कुमार अवस्थी ने यू डायस पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2023 के सापेक्ष 2024 के नामांकन में परिलक्षित हो रहे गैप और यू - डायस के ड्रॉप बॉक्स में दिख रहे छात्रों के बारे में लाइव डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए प्रस्तुतीकरण दिया। प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार मिश्र, साकेत भूषण तिवारी, बालकृष्ण मिश्र, वर्षा तिवारी, रेनू मिश्रा, प्रदीप तिवारी, संतोष कुमार सिंह,अखिलेश मौर्य, ओम नारायण आदि बैठक में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment