शोक संवेदना व्यक्त करने पूर्व मंत्री के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
बहराइच । मा. उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मंत्री विधायक सदर बहराइच श्रीमती अनुपमा जायसवाल के आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। सदर विधायक के आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत सामरिक शक्ति बनने के साथ विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था के पायदान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के विज़न के सहारे भारत नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है। देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़े बड़े अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल में भेजा गया है ताकि बेहतर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश का चतुर्मुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में चल रही कावड़ यात्रा के दौरान भक्तों पर पुष्पवर्षा करायी जा रही है तथा यात्रा के दौरान भक्तों के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेद-भाव के सबका साथ, सबका विकास, सबका उत्थान के उद्देश्य से कार्य कर रही है। सभी पात्र लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त हो रहा है।इस अवसर पर सांसद बहराइच आनन्द कुमार गौड़ एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा, श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, अवध क्षेत्र के संगठन अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, डीडीओ राज कुमार अन्य अधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment