Jul 13, 2025

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

फखरपुर, बहराइच। थाना क्षेत्र फखरपुर के कोठार गांव दा. परसेंडी निवासी इशहाक अहमद ने भगवान राम पर गलत व अनुचित टिप्पणी किया था। जिसे लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त था। इसकी शिकायत संबंधित थाना के पुलिस से की गई थी। ,,जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाती हुई अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी रवि खोखर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुलाब सिंह और हेड कांस्टेबल रमेश यादव ने मु. अ. सं. 250/2025 धारा 353 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त इशहाक अहमद पुत्र स्व. अली अहमद को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि धार्मिक उन्माद फैलाने और अभद्र टिप्पणी करने वालों के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आएगी। जिससे क्षेत्र में सद्भावना और शांति बनी रहे।

No comments: