Apr 28, 2025

सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित 04 मदरसों को किया गया सीज़

 सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित 04 मदरसों को किया गया सीज़

बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा के 10 कि.मी. के अन्दर संचालित अनाधिकृत मदरसों की सघन जांच/सत्यापन के दौरान 04 मदरसों को सीज़ करने की कार्यवाही की गई। जांच के दौरान निजी मकान में बिना किसी कागजात व मानक के अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर थाना रूपईडीहा अन्तर्गत मदरसा अलजामी अतल गौसिया मिस्बाहुल उलूम-बाबागंज, मदरसा अरबिया इस्लामिया बदरूल उलूम-बाबागंज, मदरसा दारूल उलूम गुलशने सैय्यद महबूब अशरफ-मिहीपुरवा दा. रंजीतबोझा तथा मदरसा इस्लामिया कासिमुल उलूम नई बस्ती, कस्बा रूपईडीहा को सीज़ करने की कार्यवाही की गई। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा ओपन बोर्डर है, जहां से एक दूसरे देश में लोगों का बिना वीजा पासपोर्ट के आवागमन होता रहता है। ऐसे संवेदनशील बॉर्डर एरिया में बिना मान्यता और बिना नियम कानून व मानक के संचालित हो रहे ऐसे मदरसे सुरक्षा के दृष्टि से भी बहुत संवेदनशील हो जाते हैं। सीमा की संवेदनशीलता और सुरक्षा के महत्व को देखते हुए बफर जोन से 10 कि.मी. रेंज में अनाधिकृत रूप से संचालित मदरसों को सीज करने सम्बन्धी कार्यवाही के अन्तर्गत 04 मदरसों को सीज़ किया गया है। 

                  

No comments: